२३ ऑगस्ट से लेकर २८ ऑगस्ट तक पाचोरा सिंधी कॉलनी मे पूज्य चालिया साहेब उत्सव का आयोजन.

संजू वाधवाणी.(पाचोरा)
तारीख~२२/०८/२०२२
जय झूलेलाल साईं.
पूज्य चालिया साहेब ऊत्सव २०२२ पाचोरा सिंधी कॉलोनी मे बड़ी धूमधाम से मनाया जाएँगा तारीख २३ मंगलवार शाम को भगवान श्री. झूलेलालजी को ५६ भोग लगाया जाएँगा तारीख २४,२५,२६,को तीनो दिन संत महात्माओ संत्संग,प्रवचनो का कार्यक्रम रात को ९ बजे श्री झूलेलाल मंदिर पर रखा गया है.
तारीख २७ शाम ६ बजे श्री. अखंड पाठ साहेब जी का भोग साहेब और रात को ८ बजे महाआरती का आयोजन किया गया है. तारीख २८ को सुबह ५ बजे से ६ बजे तक श्री. झूलेलाल जी का शाही स्नान, दुपहर २ बजे बहिराणा साहेब शाम को ७ बजे महा आरती और रात को ९ बजे आम भंडारा रखा गया है
स्थान श्री. झूलेलाल मंदिर सिंधी कॉलोनी पाचोरा सभी कार्यक्रमों मे सिंधी भाई बहन मांताये बड़ी संख्या मे शामिल होते है आयोजक : चालिया गुरुप पाचोरा सेवा मे “पूज्य सिंधी जनरल पंचायत पाचोरा”
संवाददाता ✍🏻 स्वयं घोषित समाज सेवक संजय वाधवाणी ऊर्फ संजू बाबा ✍🏻