
दिलीप जैन.(पाचोरा)
दिनांक~०७/०८/२०२१
नोकरी म्हटली म्हणजे बदली ही पाचवीला पुजलेली असते. नोकरी लागल्यापासून सेवानिवृत्त पर्यंत बदली ही त्या नोकरी करणाराचा पिच्छा सोडत नाही.
तसेच नोकरी करतांना कायद्याच्या चौकटीत राहून अधिकारी असो की कर्मचारी यांना आपल्या पदावर कामकाज करतांना आपल्या अधिकारांची जाणीव ठेवत कायद्याच्या चौकटीत राहून ज्या, त्या परिसरातील जनतेशी हितसंबंध जोपासावे लागतात.
असेच हितसंबंध जोपासणारे मनमिळाऊ स्वभावाचे, कर्तव्यतत्पर, शिस्तबद्ध परंतु सगळ्यांना आपलेसे करुन घेणारे अधिकारी म्हणून आज पाचोरा, भडगाव तालुक्यातील जनतेच्या मनात आदराचे स्थान निर्माण करणारे पाचोरा येथील प्रांताधिकारी मा.श्री. राजेंद्रजी कचरे साहेब यांची आज बदली झाल्याची बातमी माहीत पडताच लोकप्रतिनिधी, व्यवसायीक, सर्वसामान्य शेतकरी, सर्वसामान्य नागरिक व विशेष करुन त्यांच्या कार्यालयातील त्यांचे सहकारी यांना ही बातमी खोट
मेरे पाचोरा तालुका वासियों को मेरा शुभ प्रभात।
आज सुबह-सुबह जब मुझे प्रांत कार्यालय के SDM श्री राजेंद्र जी कचरे साहब के तबादले का समाचार मिला तो मैं निराश हो गया। SDM कार्यालय के सबसे बेहतर कर्मचारी के रूप में उन्होंने अपना काम बखूबी निभाया है।
लेकिन यह कहते हुए बहुत दुख हो रहा कि, अब वह हम सभी को और इस कार्यालय को छोड़कर किसी और कार्यालय से जुड़ने जा रहे है। जब मैनें यह पहली बार सुना कि राजेंद्र जी हमे छोड़कर जा रहे है, तब मुझे विश्वास ही नहीं हुआ। क्योकि इतना पराक्रमी और अपने काम के प्रति सजग व्यक्ति जब हमसे दूर होता है, तब आघात लगता है। किन्तु बाद में मुझे अहसास हो गया कि, यह सच है। लेकिन मेरे लिए वो क्षण बहुत दुखदायी है।
श्री राजेंद्रजी के बारे मे आज तक इस तालुके के किसी भी व्यकती ने बुरा नहीं सोचा। क्योकि उनका व्यक्तित्व ही कुछ ऐसा था। चाहे कोई भी परिस्थिति हो या कितनी भी बड़ी समस्या हो, हमने कभी उनको तनाव में नहीं देखा। यही तो एक सफल इंसान की निशानी है। हर परिस्थिति में बिना तनाव के कैसे काम करना है, यह आप से सीखने जैसा है।।
आपके सकारात्मक व्यक्तित्व का तो कहना ही क्या। अगर नकारात्मक विचारों वाला कोई व्यक्ति आपके साथ काम करे तो उसके विचार भी सकारात्मकता में बदल जाएंगे। इसके अलावा प्रतियोगी वातावरण में कैसे काम करना है, यह आप बखूबी जानते है।
आपने ने हमेशा जन सामान्य की समस्याओं को सुनकर उसका हल निकालने की कोशिश की है। इसीलिए तो कार्यालय का हर कोई व्यक्ति आपके साथ काम करने की इच्छा रखता है। और एक विश्वसनीय, प्रतिभाशाली और ईमानदार इंसान के साथ कौन काम करना नहीं चाहेगा? आपके इस हसमुख चेहरे को देख कर ही हमारे अंदर एक नयी ऊर्जा पेदा हो जाती है।।
इसके अलावा आपकी यह सीख भी कभी नहीं भूल सकते कि, अपनी हार का भी हमे जश्न मनाना चाहिए। क्योंकि इस से हमारी गलती याद रहेगी और हम दोबारा वह गलती नहीं करेंगे। सच में, आप सामान्य जनमानस के लिए एक खुली किताब की तरह हो। आपने आप के कार्यकाल में इस SDM कार्यालय को नई ऊंचाईयोका आयाम दिया।
अंत मे आपको अपने नए कार्यालय और नए पद के लिए हम सब हार्दिक शुभकामनाएं देते है। आप उस विभाग में जाकर भी अपना झंडा लहेराये और जीवन मे अधिक-से-अधिक ऊंचाइया छूए।
हम सभी लोग आपके बेहतर भविष्य और स्वास्थ्य के लिए भगवान से प्रार्थना करते है।
*कांतिलाल चंपालाल जैन*(बनोटीवाला)
सामाजिक कार्यकर्ता
पाचोरा जि.जलगांव 424201
मोब.९४२२७७४५७०
९९७५२८९५३१